टाटा स्टील का बड़ा ऐलान: ₹15,000 करोड़ खर्च करेगी कंपनी, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी

टाटा स्टील का बड़ा ऐलान: ₹15,000 करोड़ खर्च करेगी कंपनी, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी

देश की दिग्गज स्टील कंपनी टाटा स्टील ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भारत सहित ब्रिटेन और नीदरलैंड में कुल ₹15,000 करोड़ के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) की योजना बनाई है। कंपनी के इस बड़े ऐलान के बाद शेयर बाजार में इसका जबरदस्त असर देखने को मिला। बुधवार को कंपनी के शेयर में लगभग 5% की तेजी दर्ज की गई और शेयर का भाव ₹157.15 तक पहुंच गया।

शेयर का टारगेट और ब्रोकरेज की राय –


ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल का अनुमान है कि टाटा स्टील के शेयर ₹185 तक जा सकते हैं। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी शेयर की रेटिंग को ‘खरीदें’ में अपग्रेड किया है और इसका टारगेट प्राइस ₹164 से बढ़ाकर ₹177 कर दिया है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग को बरकरार रखा है।

भारत में खर्च होगी सबसे ज्यादा राशि –


टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन और सीएफओ कौशिक चटर्जी ने जानकारी दी कि कुल ₹15,000 करोड़ में से लगभग 80% यानी ₹11,000 करोड़ की राशि भारत में चल रही परियोजनाओं पर खर्च की जाएगी। इसके अलावा, ब्रिटेन में ₹1,900 करोड़ और शेष राशि नीदरलैंड में निवेश की जाएगी।

ब्रिटेन में कार्बन उत्सर्जन घटाने की दिशा में बड़ा कदम –


कंपनी को ब्रिटेन के पोर्ट टैलबोट स्थित प्लांट में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (EAF) परियोजना के लिए अनुमति मिल गई है। इस परियोजना का कार्य जुलाई 2025 से शुरू किया जाएगा। यह प्लांट 30 लाख टन सालाना उत्पादन क्षमता रखता है। टाटा स्टील अब पारंपरिक ब्लास्ट फर्नेस की जगह लो-एमिशन EAF तकनीक अपनाने जा रही है, जिसमें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध स्क्रैप का उपयोग किया जाएगा। यह कदम कंपनी के कार्बन उत्सर्जन को कम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

टाटा स्टील के इस निवेश और रणनीतिक बदलाव से न केवल कंपनी के वैश्विक संचालन को मजबूती मिलेगी, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी यह एक अहम पहल साबित हो सकती है।

Share this content:

Leave a Reply